BIG BREAKING : कल से खाते में आनी शुरू हो जाएगी मंईयां योजना की एक साथ तीन किस्त, किसी का नहीं कटेगा नाम

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईया योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. कल (8 मार्च) यानी कि महिला दिवस के दिन खाते में झारखंड के 56 लाख मंईयां के खाते में एक साथ तीन किस्त की राशि (7500 रुपये) खाते में आएगी. इसको लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है. मंत्री चमरा लिंडा ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी के लाभुकों के खाते में पैसे भेजने का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दिया है.
साथ ही मंत्री ने कहा कि 56 लाख महिलाओं के खाते में पैसे जाएंगे. अभी किसी का भी नाम भी नहीं काटा गया है. आगे बाद में इसमें विचार किया जाएगा. फिलहाल महिला दिवस पर सरकार की ओर से सभी को तोहफा भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब 56 लाख 61000 हजार से अधिक मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों का इंतजार अब खत्म हो जाएगा.
मंत्री ने कहा कि एक साथ योजना की तीन किस्त सभी के खाते में भेजे जाएंगे. बता दें कि दिसंबर के बाद जनवरी फरवरी और मार्च की राशि किसी भी लाभुकों के खाते में नहीं गई थी, जो अब एक साथ भेजी जाएगी.
4+