रांची(RANCHI): झारखंड में केंद्रीय जांच एजेंसी की दबिश बढ़ी हुई है. लगातार विभिन्न लोगों से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के दफ्तर में पूछताछ चल रही है. साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन और बरहड़वा टोल प्लाजा विवाद मामले में DSP प्रमोद कुमार मिश्रा को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ठीक 11 बजे जैसे ही पीके मिश्रा ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचे, पूछताछ शुरू हो गई.
क्या था बरहड़वा टोल प्लाजा विवाद
मालूम हो कि बरहड़वा टोल प्लाजा विवाद शंभुनंदन कुमार के द्वारा झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद सुर्खियों में आया था. शंभुनंदन कुमार का दावा था कि सत्ता पक्ष के दवाब के कारण अनुसंधानकर्ता पीके मिश्रा के द्वारा सभी आरोपियों को महज 24 घंटों में मुक्त कर दिया गया. ईडी इससे जुड़े सवाल DSP से पूछ रही है.आखिर किसके दबाव में इतनी जल्दबाजी में अनुसंधान पूरा कर लिया गया.इसके अलावा पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहते हुए बिना अनुमति DSP ने मुलाकात की है.इन दोनों पहलुओं के जवाब खुद प्रमोद मिश्रा से खोजने की कोशिश करेगी.प्रमोद मिश्रा से पहले छह मार्च को ईडी दफ्तर में पूछताछ हो चुकी है.ईडी की ओर से चार बार समन भेजा गया था.लेकिन इस बीच प्रमोद मिश्रा ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गए.लेकिन उनकी याचिका को खारिज़ कर दिया गया.
4+