रांची(RANCHI): झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार करने के बाद ED की विशेष अदालत में पेश किया गया.कोर्ट में पेशी के दौरान बड़ी संख्या में आलमगीर आलम के समर्थक भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान जैसे ही आलमगीर आलम को लेकर ईडी के अधिकारी कोर्ट परिसर पहुंचे. वैसे ही उनके समर्थक जमकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात झारखंड पुलिस के जवानों के साथ हल्की नोक झोंक भी हुई है।
फिलहाल आलमगीर आलम को कोर्ट में पेश कर दिया गया है.रिमांड पर लेने को लेकर बहस जारी है. इस दौरान ईडी की ओर से अधिक से अधिक रिमांड लेने की कोशिश है. बता दे कि मंत्री आलमगीर आलम को मनीलांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है.लंबी पूछताछ के बाद अब कोर्ट में पेशी की गई है
4+