टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बांग्लादेश में हिंसा की आग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन हिंसा के नए नए वारदात सामने आते है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जहां बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.
बता दें कि ओबैदुल हसन के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज यानी 10 अगस्त को शनिवार सुबह सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था. जहां छात्रों ने कहा, "अगर जजों ने इस्तीफे नहीं दिए तो हसीना की तरह उन्हें भी कुर्सी से खींचकर उतार देंगे." प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाए थे कि सुप्रीम कोर्ट के जज हसीना से मिले हुए हैं. जिसे देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्हें एक घंटे के भीतर पद छोड़ने की चेतावनी दी है.
वहीं आपकों बता दें कि शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में लगातार हिंसा, लूटपाट, और आगजनी की घटना बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश कि राजधानी ढाका में प्रदर्शनकारियों के द्वारा कई हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया गया. साथ ही कई हिंदू गांवो को जला दिया गया है. जिससे डरे सहमे छिप-छिपकर हिंदू रहने को मजबूर है. काफी संख्या में हिंदू बांग्लादेश-भारत सीमा पर भारत से मदद मांग रहे है.
4+