मोतीहारी (MOTIHARI): मोतिहारी के रामगढ़वा में बड़ा हादसा हुआ है. ईंट भट्टा चिमनी में आग लगने से विस्फोट हो गया. जिसमें अबतक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है. कई मजदूर चिमनी में दबे हुए हैं. जिनको निकालने का काम चल रहा है. यह हादसा रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हुआ. नगीरगिर में ईंट भट्ठा का चिमनी टूट कर गिरने से उसमें कई मजदूर दब गए. पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. साथ हीं 15 लोग जीवित निकाले गए हैं. जिन्हें जख्मी हालत में रक्सौल के एक निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार, अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जिनमें कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची हुई है.
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नारिरगिर चौक के समीप ईट भठ्ठे की चिमनी में आज शुरुआत करने के समय जैसे ही आग(फायर किया) लागया गया तो अचानक चिमनी का बामा फट गया और इसके मलबे में दबकर नौ लोग मर गए. इसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मलबे से अभी और शवों के निकलने की संभावना है. यह ईंट चिमनी थाना क्षेत्र के चम्पापुर रोड में स्थित है. शुक्रवार को चिमनी की भट्ठी में आग लगाई गई. आग का धुआँ चिमनी से निकलता तभी ईंट और सीमेंट निर्मित चिमनी का आधे से ऊपरी भाग फट कर गिर गया. चिमनी के मलबे नीचे गिरने लगे और इसमें कार्यरत लोगों में एक दर्जन से ज्यादा लोग इसके चपेट में आ गए. इस घटना में आमदेई निवासी व चिमनी मालिक इरशाद की घटना स्थल पर मौत हो गई है. चिमनी के सह पार्टनर नुरुल हक भी गंभीर रूप से घायल हैं. इनकी भी हालत चिंताजनक है. एक अन्य मृत अनिल बैठा की पहचान हुई है जो नारिरगिर निवासी है. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान घटना स्थल पर पंहुच गए. यहां एम्बुलेंस व अग्निश्मन दल को बुलाया गया. चौदह लोगों को एस आर पी हॉस्पिटल रक्सौल भेजा गया. इसमें सात लोगों की मृत्यु हो गई है. आधे दर्जन लोग आई सी यू में हैं. इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. रक्सौल ए एस पी चंद्रप्रकाश भी घटना स्थल पर पंहुच गए हैं.
रेस्क्यू कार्य जारी
घटना स्थल पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य जारी है. चिमनी में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार भठ्ठा में आग लगाने के अवसर पर स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया था जहां भोज का आयोजन भी किया गया था. साथ ही भठ्ठे पर कार्य करने वाले लोग भी मौके पर उपस्थित थे. अभी मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है. रेस्क्यू कार्य देर रात तक चलने की संभावना है.
4+