आरा(ARA):भोजपुरी की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर से विवाद के दायरे में आ गई हैं, जहां अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.वायरल वीडियो में अक्षरा सिंह भोजपुर जिले के एक सांस्कृतिक मंच से सरेआम दर्शकों को गाली देते नजर आ रही है.दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आरा के बखोरापुर गांव में रविवार की रात हिन्दू नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान की है.
मंच से दर्शकों को कहा कुत्ता
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भोजपुरी संगीत की मशहूर गायिका और अभिनेत्री अक्षरा सिंह दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को अचानक कुत्ता जैसे शब्द से नवाजते हुए कह रही है कि हम शेरनी है अगर दम है तो सामने आकर बोलों,पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं, सामने आकर बोलों तब समझे,खैर तुम लोगों की गिनती हम कुत्ते में ही करते हैं.
पढ़ें पूरा मामला
हालांकि अक्षरा सिंह का यह गुस्सा दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ शरारती तत्वों को लेकर था,जो पीछे से कार्यक्रम के दौरान अश्लील इशारे कर रहे थे.वही भरे मंच से भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह के द्वारा खुलेआम गाली का प्रयोग करने पर वहां के आयोजकों को कोई आपत्ती नहीं दिखी कि एक कलाकार को गलत शब्द का इस्तेमाल वो भी मंच से करना शोभा नहीं देता.
4+