सावधान! कहीं iPhone के नाम पर आपके साथ भी ना हो जाए यह स्कैम, जानिए ठगी का नया तरीका जिससे ठग कर रहें हैं लोगों के बैंक अकाउंट खाली


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश दुनिया में ना जाने ठगी के कितने ही नए तरीके इजाद होते रहते हैं. कभी OTP स्कैम तो कभी OTP के बिना स्कैम. पर इस बार ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाल लिया है जहां यह ठग iPhone 17 के नाम पर ठगी कर रहे हैं. दरअसल में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और इस समय में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर बम्पर डिस्काउंट देखने को मिलते हैं. बस इसी मौके का फायदा उठा कर ठग, लोगोंं से लाखों रुपये ऐठ चुके हैं.
ऐसे में ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग, लोगोंं की वित्तीय जानकारी चुराने के लिए नकली वेबसाईट, फर्जी लॉटरी का ऑफर देकर खरीदारी के लिए लालच देते हैं. साइबर ठग लोगों से ठगी करने के लिए असली वेबसाइट की तरह दिखने वाली नकली वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि इस तरह के नकली वेबसाइट iPhone 17 के लिए जल्दी प्री-ऑर्डर का वादा करके ग्राहकों को लुभातें हैं. इसके साथ ही ये वेबसाइट दावा करती हैं कि डिवाइस जल्दी बिक रही है और जल्द ही आपका पसंदीदा समान आउट ऑफ स्टॉक हो जाएग. इसके बाद जब ग्राहक डिवाइस खरीदने की कोशिश करते हैं तो उनके बैंक कार्ड की जानकारी मांगी जाती है. बस ठग इस जानकारी को चुरा कर इसका फायदा उठाया लेते हैं. ऐसे में कभी बम्पर डिस्काउंट, कभी फ्री एक्सेसरीज़, फेक लौटरी, यहाँ तक की कभी-कभी टो फ्री iPhone का लालच देकर भी ठगी हो रही है.
जानकारी के अनुसार ग्राहकों को ठग एक सर्वे पूरा करने लिए कहते है और ई मेल एड्रेस, फोन नंबर और डिलीवरी शुल्क का भुगतान करने के लिए भी कहते है. वहीं नकली वेबसाइट पर नकली फीडबैक सेक्शन में कथित विजेताओं को दिखाया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी खरीदारी से पहले उस वेबसाईट की जांच अच्छे से की जाए.
4+