पलामू(PALAMU): मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अब पलामू, गढ़वा और लातेहार में इस योजना के लाभुकों की पहली किस्त 21 अगस्त को जारी की जाएगी. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम के तहत योजना की राशि को पलामू से जारी करेंगे. बताते चलें कि इस योजना की शुरुआत पाकुड़ से की जा चुकी है.
पलामू में सीएम का कार्यक्रम
21 अगस्त को हेमंत सोरेन का कार्यक्रम पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर तय किया गया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और तैयारी में लगी हुई है. बता दें कि चियांकि हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री का मंच तैयार किया गया है. जहां हेमंत सोरेन के इस मंच से पलामू गढ़वा और लातेहार के लाखों मंईयां योजना के लाभुकों को राशि दी जाएगी,
डीसी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर पलामू डीसी शशि रंजन समेत कई अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. 21 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर 3 हजार की बड़ी संख्या में पुलिस जवान की तैनाती की जाएगी साथ ही सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं.
पलामू में मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत पाकुड़ से हो चुकी है, अब 21 अगस्त को हेमंत सोरेन की ओर से पलामू में इसकी शुरुआत की जा रही है. दरअसल झारखंड में 21 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने उनके खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 1 हजार रुपये उनके खाते में दी जाएगी. जहां इन महिलाओं को 1 से 15 तारीख तक उनके बैंक खाते में 1 हजार रुपये भेज दिए जाएगें.
4+