बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के साहेबपुर कमाल प्रखंड मे बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल आज सुबह बीच से टूट कर पानी मे समा गया. बताया जा रहा है कि यह पुल बीते 9 सालों से निर्माणाधीन था और एप्रोच पथ के अभाव में यह अनुपयोगी बना हुआ था. कुछ दिन पहले इस पूल मे दरार आ गया. लगभग 13 करोड़ की लागत से बने, इस पूल में 2 दिन पहले पिलर नंबर 2-3 के बीच दरार देखी गई थी. इसके बाद से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी और रविवार को यह पुल टूटकर नदी में समा गया.
वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से लगाई गई रोक
पुल के धसने और दरार की सूचना मिलते ही बलिया एसडीओ रोहित कुमार एसडीपीओ कुमार वीरेंद्र सहित कई पदाधिकारी वहां पर पहुंचे हुए हैं. फिलहाल इस घटना के बाद पुल के दोनों तरफ चौकीदार की तैनाती करने के साथ ही पुल के दोनों तरफ ब्रैकेटिंग कर सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इसे संयोग कहें कि अब तक इस पर किसी बड़े वाहन का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका. वरना किसी भी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुल के निर्माण में लूट-खसोट की गई है.
4+