टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के खराब लाईफ स्टाईल और गलत खान पान की आदत की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, जिसमे कम उम्र में ही युवा कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते है,जिसमे कम उम्र में दाढ़ी और मूंछ सफेद होना भी शामिल है. आजकल के बीजी लाईफ लोग दिनभर काम और अन्य चीजों को लेकर चिंता में डूबे रहते है. जिसकी वजह से लोगों के दाढ़ी और मूंछ सफेद होने लगते है, जिसकी वजह से लोगों का कॉफिडेंस डाउन हो जाता है, जिसने बचने के लिए के लोग बाजार में मिलने वाले कैमिकल और बनावटी रंगों का इस्तेमाल करते है, जो आपके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है.
कम उम्र में पक रही है दाढ़ी और मूंछ, तो ना लें टेंशन
वैसे तो दाढ़ी और मूंछ का सफेद होना एक नेजुरल प्रक्रिया है, लेकिन समय से पहले यदि आपके बाल दाढ़ी सफेद हो जाता है, तो युवाओं का लुक खराब हो जाता है. वैसे तो आजकल कई हेयर डाई मार्केट में मिलते है. जिससे आप अपने बाल और दाढ़ी को कलर कर सकते है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बतायेंगे, जिससे आपका बाल दाढ़ी नेचुरल तरीके से काला हो जायेगा.
पुदीने के पेस्ट का करें इस्तेमाल
यदि कम उम्र में आपके साथ भी दाढ़ी और मूंछ पकने की समस्या हो रही है, तो आपको पुदीने का इस्तेमाल करना चाहिए इसके लिए आपको पुदीने के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और दाढ़ी मूछों और बाल पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो ले. ऐसा करने से नेचुरल तरीके से दाढ़ी, मूंछ काला हो जाता है.
गाय के दूध मक्खन से दाढ़ी मूंछ को करें मालिश
वहीं दाढ़ी मूछ को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए आप गाय के दूध और मक्खन का भी इस्तेमाल कर सकते है.इसके लिए आपको रोजाना दाढ़ी मूछों पर सुबह-शाम मालिश करना चाहिए. इससे आपको काफी फायदा होगा.
पतीता है काफी लाभकारी
वहीं दाढ़ी मूंछ को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए आप पपीते का भी इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको पपीता लेना है ,और उसको पीसकर पेस्ट बना लेना है, और उसमे हल्दी एलोवेरा जेल को मिलाकर एक दिन भर में तीन बार दाढ़ी और मूंछ पर लगाएं इससे आपके बाल नेचुरल तरीके से काले हो जाते है.
दही और नारियल लगायें
वहीं आप इसको लिए दही और नारियल का भी इस्तेमाल कर सकते है.इसके लिए आपको दही और नारियल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिलाकर दाढ़ी मूछ में सुबह शाम लगाना है.
नोट-आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी पुष्टी हम नहीं करते है.
4+