पटना(PATNA): मतदान को महापर्व कहा जाता है लेकिन इस पर्व को मनाने के लिए साफ-सफाई की जरूरत होती है, लेकिन बाढ़ नगर निकाय चुनाव में कुछ अजब गजब नजारा देखने को मिला. बाढ़ के उमानाथ वार्ड संख्या 15 में मतदान केंद्र सुलभ शौचालय में भारी गंदगी के बीच बनाया गया है, जहां पर लोगों को बैठने में भी परेशानी हो रही है. हालात यह है कि इस शौचालय की ना तो कभी साफ-सफाई होती है और ना ही सही तरीके से यूज किया जाता है. मगर, फिर भी कोई भी चुनाव हो मतदान इसी शौचालय में संपन्न कराया जाता है.
कई बार लोगों ने की शिकायत
स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अनुमंडल प्रशासन से की है, लेकिन अनुमंडल प्रशासन ने ना तो कभी इस गंभीर समस्या के प्रति सक्रियता दिखाई और ना ही मतदान केंद्र जांच करने के दौरान इसे अयोग्य साबित किया. जिसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीँ बाढ़ के दया चक इलाके में वार्ड संख्या 27 में भी एक मतदान केंद्र शौचालय में है.
नगर निकाय चुनाव का आज हो रहा मतदान
बता दें कि बिहार मे आज नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. राज्य की 156 नगर निकायों में आज वोटिंग हो रही है. आज जिन नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है उसमें औरंगाबाद, मुंगेर, बक्सर और कैमूर जिले शामिल हैं. कुल 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में आज वोट डाले जाएंगे. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
वोटिंग के लिए मतदान कर्मी, सुरक्षाकर्मी ईवीएम के साथ सभी बूथों के लिए एक दिन पहले ही पहुंच गए. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, क्यूआरटी, सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है. वहीं, नतीजों की बात करें तो 20 दिसम्बर को पहले चरण के चुनाव का रिजल्ट आएगा.
4+