Bank Strike: 5 डे वर्किंग की मांग को लेकर आज भी सभी बैंक बंद, ग्राहकों की बढ़ी मुसीबत
.jpg)
.jpg)
TNP DESK- बैंक कर्मचारी फाइव डे बैंकिंग (सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम) को तुरंत लागू करने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को सरकार के साथ हुई सुलह बैठक के नाकाम होने के बाद यूनियन ने आज काम रोकने का फैसला किया.
कर्मचारियों का कहना है कि जब मार्च 2024 के समझौते में सभी शनिवारों को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी तो सरकार इसे लागू करने में देरी क्यों कर रही है?
ग्राहकों की बढ़ी मुसीबत, चेक क्लियरेंस अटका
हड़ताल के कारण SBI, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े सरकारी बैंकों में नकद जमा, निकासी और चेक क्लीयरिंग जैसे काम पूरी तरह बंद हैं. लगातार तीन दिन बैंक बंद होने से कैश की भारी किल्लत हो गई है.हालांकि, राहत की बात यह है कि नेट बैंकिंग और एटीएम ATM सेवाएं चालू हैं.
4+