टीएनपी डेस्क (TNP DESK):कांग्रेस नेता तो मानों पीएम मोदी पर हाथ धोकर प़ड़ गये हैं. कर्नाटक चुनाव में पीएम को मलिकार्जुन खड़गे ने भी बुरा बोला था. ज्यादा दिन नहीं हुए अब पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. कांग्रेस सांसद न पीएम मोदी को पगला मोदी कहा है। उन्होंने यह भाषा तब कही, जब 2000 के नोट बदलने को लेक पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा था. तब उन्होंने अपशब्द कहे, उन्होंने कहा कि पीएम को लोग पगला मोदी कहते हैं. इससे पहले अधिरंजन ने नरेन्द्र मोदी को घुसपैठिया बोल चुके हैं.
राष्ट्रपति पर भी दिया था विवादित बयान
अधिरंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर भी विवाददित बयान दे चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को 'राष्ट्रपत्नी' तक कह दिया था. उनके इस विवादित बयान पर काफी हल्ला मचा था औऱ कांग्रेस की काफी फजीहत हुई थी. हालांकि, विवाद बढ़ने पर अधीर रंजन ने माफी मांग ली थी.
विवादों से रहा है अधीर रंजन का नाता
नेशनल रजिस्टहर आफ सिटिजन के मामले में भी अधीर रंजन विवादित बोल बोल चुके हैं. उन्होंीने बयान देते हुए कहा था कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाहरी हैं. मोदी और शाह बाहर से आए हैं। उनके इस बयान से कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई थी. एक बार उन्हों ने कहा था कि कपिल सिब्बंल कहां के नेता हैं वो नहीं जानते हैं. उन्होंने कांग्रेस में रहकर काफी फायदा उठाया है। जब यूपीए की सरकार थी, तब उनके लिए सब अच्छा् था अब सरकार नहीं है तो सब बुरा हो गया है. अधीर ने कहा था कि वो एसी रूम के अंदर बैठकर इंटरव्यू देते हैं.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+