Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर! कंपनी ने बंद किया एक और सस्ता प्लान, जानिए क्या है नया रिचार्ज प्लान


TNP DESK- जियो ने एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने 249 रुपये वाला सस्ता प्लान बंद कर दिया है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS जैसी सुविधाएं मिलती थीं.ये वैलेडिटी प्लान 28 दिनों का था.
वहीं 209 वाला प्लान भी जिओ ने बंद कर दिया. इसमें 22 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1GB डेटा मिलता था. इसके अलावा रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी थी. अब जिओ ने इन दोनों प्लान को बंद कर यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. अब आपको यही फायदा लेने के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे.
नए प्लान के बारे में जानिए
वहीं जिओ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 299 का रिचार्ज कराना होगा. इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी.
वहीं 22 दिनों की वैलिडिटी के लिए 239 का रिचार्ज कराना होगा. जिसमें रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिओ ने कंपनी के प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है.
4+