विश्व कप में भारत पराजित, छठी बार क्रिकेट का सरताज बना ऑस्ट्रेलिया
.jpeg)
Tnp Sports:-दोबारा घर में विश्व चैंपियन बनने का सपना भारत का अधूरा रह गया. अहमदाबाद में ख़िताब की जंग में भारतीय टीम 6 विकेट से पराजित हो गई. वही रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार क्रिकेट का विश्व चैंपियन बना.
241 रन का लक्ष्य भारत ने रखा
रोहित की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का लक्ष्य रखा. कंगारू टीम ने 43ओवर में 4 विकेट गवाकर इसे हासिल कर लिया. ओपनर ट्रेविस हेड ने जीत में अहम किरदार निभाते हुए शतक जड़ा और 137 रन की पारी खेली. वही लबुशन ने नाबाद 58 रन बनाए. भारत ने शुरुआत में तगड़ा झटका दिया था और तीन विकेट जल्दी जल्दी निकाल लिए थे. लेकिन बाद में ट्रेविस हेड ने पिच पर जमकर खेलते हुए मेजबान से जीत छिन लिया.
भारत टॉस हार गया था
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत टॉस हार गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता रोहित की टीम को दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने तेज़ शुरुआत दी थी. लेकिन उनके 47 रन पर आउट होते ही नियमित अंतराल विकेट गिरते रहे. विराट कोहली और लोकेश राहुल ने बीच में मोर्चा संभाला था. विराट ने 54 और राहुल ने 66 रन की अर्धशताकीय पारी खेली थी. लेकिन इनके आउट होते ही टीम बिखर गई. निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट पर 240 रन ही स्कोर बोर्ड में खड़ा कर सकी.
विराट बने मैन ऑफ़ द सीरीज
ट्रेविस हेड के शानदार शतक पर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. वही टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ़ द सीरीज बने
4+