TNP DESK: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. साथ में राज्यपाल सहित NDA के नेता मौजूद रहे.
पटना के पाटलिपुत्र के अटल पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल मुख्यमंत्री के साथ-साथ नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री शामिल हुए. सभी लोगों ने उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अटल बिहारी वाजपेई का बिहार से था विशेष लगाव
बिहार से अटल बिहारी वाजपेई का गहरा संबंध था. उनके लिए बिहार उनका दूसरा घर था. बिहारी खाना भी उन्हें बहुत पसंद था. मोकरी का चावल अरहर की दाल अटल जी का पसंदीदा भोजन था.
अटल जी ने बिहार को दी कई सौगातें
अटल जी ने अपने कार्यकाल में बिहार को कई सौगातें दी. बिहार को पहला एम्स अस्पताल भी उनके कार्यकाल में ही मिला, इसके अलावा, गंगा नदी पर पुल बनाने की परियोजना भी उनकी ही पहल थी.
4+