जिस जगह पर ऑटो चालक ने पुलिस को दिखाई दबंगई, ईट से मार कर किया घायल,उसी जगह पुलिस ने हथखड़ी लगा कर निकाला जुलूस, देखिए वीडियो


रांची(RANCHI): कटहल मोड में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान होमगार्ड रोहित गंझू पर पत्थर से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्तारी के बाद दोनों आरोपियों की परेड निकाली गई. जिस जगह पर पुलिस जवानों के साथ मारपीट की गई. उसी जगह हाथ में लथकड़ी लगा कर पुलिस ने घुमाया है.
09 जून को दलादली ओपी इलाके के कटहल मोड के पास ट्रैफिक जवानों को चेकिंग के दौरान निशाना बनाया गया.जैसे ही सड़क से ऑटो को हटने का निर्देश जवानों ने दिया. इतने में ट्रैफिक जवानों से ऑटो चालक उलझ गया. जिसके बाद ट्रैफिक जवान उसे पकड़ कर ट्रैफिक पोस्ट पर ले जाने लगे. लेकिन इसी दरमियान हंस यादव उर्फ पुत्ती और मुन्ना यादव उर्फ अखिलेश यादव ने ट्रैफिक जवानों पर हमला कर दिया और उसी होमगार्ड जवान रोहित गंझू पर पत्थर से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
इस घटना के बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी और आखिरकार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. और उसका जुलूस निकाला गया. कटहल मोड में जहां आरोपियों के द्वारा दबंगई की गई थी और पुलिस वालों पर हमला किया गया था उसी जगह परेड कराया गया. वहीं पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने अपना हुलिया भी बदल लिया था. लंबे बाल को काटकर छोटे बाल करवा लिए थे तो वहीं जंगलों की तरफ भागा भागा फिर रहा था. रांची एसएसपी ने बताया कि आरोपी दूसरे राज्य भागने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
4+