जिसे बताया था देश का सबसे भ्रष्ट नेता और अब उसी लालू के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, जानिये तब और अब के केजरीवाल का अंतर

रांची(RANCHI)- आज जब सीबीआई की टीम नौकरी के बदले जमीन मामले में भूतपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ करने राबड़ी आवास गयी तो अरविंद केजरीवाल लालू यादव के लिए जबरदस्त बैटिंग करते नजर आयें. राबड़ी आवास पर छापेमारी को लालू यादव का अपमान बताते हुए केजरीवाल ने कहा है कि सीबीआई और ईडी का यह पूरा खेल भाजपा के इशारे पर खेला जा रहा है.
अन्ना आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल के पॉकेट में हुआ करता था एक पूर्जा
यहां यह हम बता दें कि अन्ना आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल के पॉकेट में एक पूर्जा हुआ करता था,जिसमें कथित रुप से देश के भ्रष्ट नेताओं की एक सूची हुआ करती है और इस सूची में सबसे पहला नाम लालू यादव का हुआ करता था. इसके साथ ही उसमें मायावती, मुलायम सिंह, शिबू सोरेन और दूसरे नेताओं के नाम भी हुआ करते थें.
दलित-पिछड़ी जातियों को निशाने पर लेने का भी लगता रहा है आरोप
हालांकि तब भी जानकार यह दावा करते थें कि अरविंद केजरीवाल एक सुनियोजित योजना के तहत दलित-पिछड़ी जातियों से आने वाले नेताओं को अपना शिकार बना रहे हैं. भ्रष्टाचार के नाम पर उनकी योजना दलित-पिछड़ी जातियों के नेताओं की सामाजिक विश्वनीयता का पर कतरने की है. लेकिन अब राजनीति का करिश्मा देखिये, जब इसी ईडी और सीबीआई का हाथ उनके नेताओं तक पहुंच चुकी है, और देर सवेर यह हाथ खुद अरविंद केजरीवाल तक पहुंचने वाली है, उसी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव उनका बचाव कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरप्तारी का किया था विरोध
यहां याद दिला दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध किया था. तेजस्वी ने कहा था कि वह तो इन एजेंसियों से पहले से ही टकराते रहे हैं, ये एजेंसिया कोई स्वतंत्र ईकाई नहीं होकर भाजपा की बी टीम हो गयी है.
क्या लालू यादव चोर थें? इस प्रश्न से भाग नहीं सकते हैं केजरीवाल
तेजस्वी के बयान के ठीक 24 घंटों के अन्दर-अन्दर सीबीआई की टीम ने राबड़ी आवास में दस्तक दे दिया है, और अरविंद केजरीवाल भी खुलकर मैदान में उतर चुके हैं, लेकिन प्रश्न तो वही है कि क्या लालू यादव चोर थें, क्या लालू यादव के खिलाफ लगाये गये अपने सारे आरोप फर्जी थें, क्या उन आरोपों के लिए केजरीवाल देश से माफी मांगेंगे. और उनके बयान से लालू यादव को जो अपमान हुआ, उसकी भरपाई कौन करेगा?
4+