टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. खास कर बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. IBPS ने देशभर में वैकन्सी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. 28 जून तक आवेदन करने की अंतिम तारीख है. उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी
उम्मीदवार को 35,500 से एक लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी. ये सैलरी आपके पोस्ट के आधार पर दी जाएगी.
योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है. इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए.
आयु सीमा
IBPS में निकली के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
सिलेक्शन प्रोसेस
IBPS में सबसे पहले सिलेक्शन रिटन टेस्ट, उसके बाद स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर होगा. इस सभी में चयनित होने के बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
IBPS में जेनरल के लिए के उम्मीदवार से 850 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 175 रुपए है.
ऐसे करें अप्लाई
4+