मंईयां योजना की एक और डेडलाइन हो रही खत्म! विभाग के अधिकारी भी मौन, लाभुकों में नाराजगी

रांची (RANCHI) : मंईयां सम्मान योजना की एक और डेडलाइन खत्म हो रही है, लेकिन लाभुकों के खाते में अबतक पैसे नहीं आये. और ना हीं इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने आया है कि छठी और सातवीं किस्त की राशि का भुगतान कब तक किया जाएगा. दूसरी ओर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी हो रही इस देरी के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. यह भी नहीं बताया जा रहा है कि जांच कब तक पूरी होगी और सूची कब तक दुरुस्त होगी. जिसके कारण मंईयां योजना के लाभुकों में व्यवस्था के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.
देखा जाए तो मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में हर महीने की 15 तारीख तक 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाने हैं. लेकिन 6 जनवरी के बाद से किस्त को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अब विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. कहा है कि चुनावी वादे के मुताबिक राज्य की सभी बहनों के खाते में मंईयां सम्मान की राशि आ जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार जनवरी माह की राशि भी नहीं दे पाई है.
सूत्रों की मानें तो 20 लाख से अधिक लाभार्थियों का सत्यापन अभी भी लंबित है. विभाग की कोशिश है कि जल्द ही सभी लाभार्थियों का सत्यापन हो जाए, ताकि सभी के खाते में सीधे पैसे भेजे जा सकें. लेकिन इस योजना में लाभार्थियों की संख्या 56 लाख से अधिक है. ऐसे में सत्यापन में देरी हो रही है. योजना के लाभार्थियों का जल्द सत्यापन हो सके, इसके लिए विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि मंईयां योजना में बड़ा घोटाला हुआ है. बिहार और बंगाल के लाभुक फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसे देखते हुए पैसे पर रोक लगा दी गई है और सभी का सत्यापन करने का आदेश दिया गया है. ताकि फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. सबसे पहले बोकारो में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, उसके बाद रांची, हजारीबाग और पलामू में भी बड़ा खेल सामने आया है. इसे देखते हुए अब विभाग सख्त है.
4+