रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला के स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सदर अस्पताल के पास बीकॉम की छात्रा से छेड़छाड़ का नया मामला सामने आया है, जहां कॉलेज जाते समय मनचले ने छात्रा से छेड़छाड़ की है. कन्या पाठशाला छेड़खानी मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के बाद पुलिस प्रशासन रेस हुई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी खुद सड़क पर उतरे. आरोपी की पहचान करने के बाद उसके खिलाफ इनाम की भी घोषणा की गई. इसके बाद गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया. अब सदर अस्पताल के पास छेड़खानी मामले में भी मुख्यमंत्री के ट्वीट का इंतजार है, ताकि पुलिस एक्टिव मोड में आरोपी की पहचान कर कार्रवाई कर सके. हालांकि बीकॉम की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान करने वाले या उसके बारे में सुराग देने वाले को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
सीसीटीवी में छेड़छाड़ करता नजर आया युवक
सदर अस्पताल के पास बीकॉम की छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक छात्रा से छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि फुटेज में युवक का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है. पुलिस ने वहां मौजूद दुकानदारों से भी पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज और वहां मौजूद दुकानदारों के मुताबिक युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने विरोध किया और चिल्लाई तो युवक ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और दुकानदार जुट गए. इसके बाद आरोपी युवक धमकी देते हुए वहां से भाग गया.
‘शक्ति ऐप’ बना झुनझुना
राजधानी रांची में इनदिनों महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ को लेकर महिला सुरक्षा पर भा सवाल उठने लगे हैं. एक तरफ जहां पुलिस महिलाओं की सुरक्षा में बड़ी-बड़ी बातें करती और करती है, लेकिन धीरे-धीरे इसका पोल खुल रहा है. लाखों रुपये खर्च कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च हुए शक्ति ऐप पर भी अब सवाल उठने लगे हैं, ऐसा लग रहा मानो शक्ति ऐप बस झुनझुना बनकर रह गया है. इसके साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहें है. हाल के दिनों में हुए छेड़खानी मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी, जिसको लेकर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है. आईजी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया. अब देखना होगी कि पुलिस प्रशासन सदर अस्पताल छेड़खानी मामले में आरोपी तक कैसे पहुंचती है, या फिर इस मामले में मुख्यमंत्री के ट्वीट का इंतजार करती है.
4+