सब्जी लेकर घर जा रही थी बुजुर्ग महिला, तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा, रिम्स लाने के दौरान तोड़ा दम

टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई. दरअसल पतरातू-रांची मुख्य मार्ग के तालाटांड़ बेंती मोड़ के निकट गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सब्जी बेचकर वापस घर जा रही महिला गांगी देवी की हादसे का शिकार हो गई. गंभीर रूप से घायल तालाटांड़ निवासी वृद्ध महिला गांगी देवी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे उचित इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर बताया जाता है की बाइक पर सवार दो युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गए हैं.
4+