TNP DESK- अमूल दूध महंगा हो गया है. अब प्रति लीटर अधिक पैसे देने होंगे. मिल्क फेडरेशन ने इसके पीछे तर्क दिया है कि ओवरऑल मिल्क प्रोडक्शन की लागत बढ़ने की वजह से यह निर्णय लिया गया है. यानी अब ग्राहकों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.
अमूल दूध के दाम में वृद्धि के बारे में और जानिए
भले ही अमूल दूध का उत्पादन गुजरात के आनंद से होता हो लेकिन इसका वितरण देश के अधिकांश हिस्सों में होता है खास तौर पर झारखंड की बात करें तो यहां पर अमूल दूध की अच्छी खपत होती है. एक आंकड़े के अनुसार देश भर में 150 लाख लीटर अमूल दूध की खपत होती है.गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के अनुसार दूध की कीमत में से 80% राशि दुग्ध उत्पादकों को दी जाती है बड़े हुए मूल्य का लाभ पशुपालकों को भी होगा.
अमूल दूध का ताजा मूल्य क्या हो गया
अमूल दूध का वितरण पूरे देश में होता है. लगभग सभी प्रोडक्ट पर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे अमूल गोल्ड दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए प्रति लीटर हो गई है. अमूल स्पेशल की कीमत 60 से 62 रुपए हो गई है, वहीं अमूल ताजा के मूल्य में भी दो रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जानकारी के अनुसार अमूल के अन्य प्रोडक्ट्स मसलन दही, पनीर,बटर,चीज के दाम में भी वृद्धि की गई है.
4+