मुंबई (MUMBAI) : 'पुष्पा- 2 द रूल' फिल्म अभी 5 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म ने महज कुछ दिनों में ही कारोबार के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह फिल्म देश दुनिया में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सोमवार को इस फिल्म ने लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि रविवार को इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए की कमाई की. 'पुष्पा 2 द रूल' फिलहाल 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गया है.
दुनिया भर में इस फिल्म के रिएक्शन के बारे में जानिए
लंबे इंतजार के बाद दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' लॉन्च हुआ. एक्शन पैक्ड इस फिल्म में रश्मिका मंदाना अभिनेत्री हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतनी तेजी से कमाई करने वाली यह पहली फिल्म बन गई है. फिल्मों की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि दक्षिण भारत के अभिनेता अल्लू अर्जुन को सबसे अधिक हिंदी बेल्ट में पसंद किया जा रहा है.
2021 के अंत में 'पुष्पा: द राइज' फिल्म रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने इसमें भी धमाल मचाया था. यह फिल्म चंदन तस्कर की पृष्ठभूमि पर बनाई गई थी. लगभग 3 साल के अंतराल के बाद इस फिल्म की सीक्वल 'पुष्पा 2 द रुल' रिलीज हुई. देश दुनिया के 12500 सिनेमा घरों में एक साथ यह फिल्म रिलीज हुई है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने की तारीफ
इस फिल्म की हर एंगल से तारीफ की जा रही है. चाहे फिल्मांकन हो या अभिनय या फिर निर्देशन, सभी को पसंद किया जा रहा है. इधर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की. इस फिल्म में उनकी भूमिका को उन्होंने सराहा है. अल्लू अर्जुन ने भी उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. हिंदी फिल्म जगत के कई अन्य स्टार ने भी उनकी भूमिका की तारीफ की है.
4+