TNP DESK- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC के नए अध्यक्ष के रूप में जय शाह ने काम संभाल लिया है. पिछले अगस्त महीने में उन्हें आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष निदेशक मंडल के द्वारा चुना जाता है. जय शाह ने कहा कि क्रिकेट के विभिन्न स्वरूप को नई ऊंचाई देने के लिए हुए समन्वय के साथ आगे काम करेंगे.
BCCI के सचिव भी रहे चुके हैं जय शाह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के अध्यक्ष पद का शुभारंभ 2014 से हुआ एन श्रीनिवासन इसके पहले अध्यक्ष बने थे. जय शाह के कार्यकाल में बीसीसीआई ने नई ऊंचाई छुई है. बीसीसीआई के हुए सचिव हैं. आईसीसी का अध्यक्ष का मानद आनरेरी पद संभालने के बाद जय शाह ने कहा कि क्रिकेट के सभी स्वरूप को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए वे सभी लोगों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे. जैसा का यह कार्यकाल 2 साल के लिए होगा. कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष पद पर अधिकतम 6 साल तक रह सकता है.जय शाह भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सुपुत्र हैं.उनकी उम्र 36 साल है.
4+