BSF की विशेष विमान से शाम 6 बजे अमित शाह पहुंचेंगे रांची, होटल रेडिशन ब्लू में गुजारेंगे रात

रांची(RANCHI): भारत के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज यानी 6 जनवरी 2022 को झारखंड आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह बीएसएफ की विशेष विमान से शाम छह बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत झारखंड भाजपा के नेता करेंगे. एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे होटल रेडिशन ब्लू (Hotel Radisson Blue) के लिए निकल जायेंगे. अमित शाह रात्रि विश्राम होटल में ही करेंगे. बता दें कि अमित शाह के ठहरने के मद्देनजर पूरे होटल को एसपीजी घेरे में दबदिल कर दिया गया है.
अमित शाह झारखंड कोर कमेटी की करेंगे मीटिंग
छह तारीख को रांची में रहने के बाद अमित शाह अगले दिन यानी सात तारीख को एयरपोर्ट से करीब 10 बजे चाईबासा के लिए रवाना हो जायेंगी. चाईबासा में अमित शाह का दो कार्यक्रम है. टाटा कॉलेज ग्राउंड में करीब पौने ग्यारह बजे से करीब 12.30 बजे तक है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण अमित शाह झारखंड कोर कमेटी की मीटिंग करेंगे, जो आने वाले 2024 विधानसभा और लोकसभा के लिए काफी खास माना जा रहा है. इसके अलावा अमित शाह के दौरे के बाद प्रदेश भाजपा में बदलाव भी तय माना जा रहा है.
दौरे के बाद छतीसगढ़ जायेंगे शाह
वहीं, दोनों कार्यक्रम के बाद अमित शाह चाईबासा से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वो सीधे छतीसगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे. इस दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा पूरी तरह से तैयार हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से लेकर बाबूलाल मरांडी तक पूरे जोर-शोर से काम पर लगे हुए हैं.
बीजेपी को हो सकता है फायदा
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सिंहभूम सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं, पश्चिम सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और जेएमएम का कब्जा है. ऐसे में अमित शाह के दौरे के बाद यहां पर भाजपा को मजबूती मिल सकती है. खैर, अमित शाह के रैली से क्या कुछ बदलता है ये तो आने वाले चुनाव ही तय करेंगे लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया सकता कि इस दौरे ने पूरे राज्य का पारा हाई कर दिया है.
4+