टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : चीन में कोरोना वैरिएंट बीएफ .7 की भयावहता को देखते हुए देश के साथ-साथ कोलकाता में भी सतर्कता जारी की गई है. इसी बीच आज राजभवन में राज्यपाल सीवी आंनद को क्रिसमस की अग्रीम शुभकामनायें देने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जब कोविड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब होगा तब देखा जायेगा. फिलहाल लोग फेस्टिव मूड में हैं. अभी एन्जॉय करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला जरूर होगा.
पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर की थी हाई लेवल मीटिंग
दुनिया में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की और कई दिशा निर्देश दिए. वहीं, गुरुवार को पीएम मोदी ने भी हाई लेवल मीटिंग किया. बता दें कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नए वेरिएंट के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी ली और आने वाले समय के लिए गाइडलाइंस तैयार किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नए वैरिएंट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. ये कैसे फैलता है, इसके क्या लक्ष्ण हैं और इसके रोक थाम के लिए क्या-क्या महत्वपूर्व कदम उठाए जा सकते हैं.
राज्यों ने भी शुरू कर दी बैठक
बता दें कि बीते दिनों हुए स्वास्थ्य विभाग के मीटिंग के बाद ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजकर कई बातें कही गई थी. जिसके बाद से ही राज्यों ने इस पर काम शुरू कर दिया है. कई प्रदेशों ने कोरोना टास्क फोर्स के गठन की बात कही है तो कई राज्यों से एयरपोर्ट पर लोगों की मोनिटरिंग की बात सामने आई है. वहीं, देश राजधानी दिल्ली सरकार ने कोरोना के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है.
दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत
बीते कल देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. वहीं 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इधर भारत सरकार के अलावा दिल्ली सरकार ने भी महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह बैठक करेंगे.
इन देशों में हजारों लोग संक्रमित
दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी का विस्फोट हो रहा है. जापान, अमेरिका, चीन,ब्राज़ील जैसे देशों में हजारों लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. चीन की स्थिति सबसे अधिक खराब है.उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन में चीन से महामारी के संबंध में जानकारी दुनिया के देशों के साथ साझा करने का आग्रह किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि सूचनाओं के आदान-प्रदान से इस महामारी को नियंत्रित करने में सुविधा होगी. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस तरह का बयान सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर सकती है.
4+