टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का का जत्था अपने घर से यात्रा शुरू कर दिए हैं.एक जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. अमरनाथ यात्रा को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए. जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तैयारी की पूरी समीक्षा कर ली है.
क्या- क्या खास इंतजाम हुए हैं
अमरनाथ यात्रा की तैयारी काफी पहले से शुरू हो गई थी.इस यात्रा को लेकर सभी मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.अतिरिक्त सुरक्षा बल पूरे रास्ते में तैनात किए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अमरनाथ यात्रा के संबंध में की गई तैयारी की पूरी जानकारी ली है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने बताया कि यात्रा के पूरे रूट पर सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का भी इंतजाम किया गया है. डॉक्टरों की विशेष टीम मोबाइल करती रहेगी. एंबुलेंस का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है.किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है.
कितनी हो सकती है तीर्थ यात्रियों की संभावित संख्या
पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन पहले से शुरू हो चुका है.यह संभावना जताई जा रही है कि 31 अगस्त तक चलने वाली यात्रा में 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री शामिल होंगे. तीर्थ यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराए हैं उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. 1 जुलाई से यह यात्रा शुरू होने जा रही है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा लगातार अमरनाथ यात्रा के संबंध में तैयारी की समीक्षा की जा रही है.
4+