टीएनपी डेस्क: ‘फायर नहीं वाइल्ड फायर है मैं...’ इंडिया में इस वक्त पुष्पा का राज चल रहा है. हर किसी के जुबान में पुष्पा का ही नाम है. यहां तक कि सिनेमा घरों में पुष्पा को देखने के लिए टिकटों की मारामारी हो रही है. इतना ही नहीं, पुष्पा ने तो जवान को भी पीछे छोड़ दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ मूवीज के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की. जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वाइल्ड फायर की दीवानगी देखने को मिल रही है. सभी के जुबान पर इस वक्त बस ‘पुष्पा’ के डायलॉग हैं.
एडवांस बुकिंग में ही हो गई थी करोड़ों की कमाई
इस साल की सबसे ज्यादा मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पुष्पा 2’ गुरुवार 5 दिसंबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐसे में अल्लु अर्जुन के पुष्पा रूप को देखने के लिए उनके करोड़ों फैंस की भीड़ थियेटर में उमड़ी. अल्लु अर्जुनको देखने का क्रेज ऐसा रहा कि पहले ही दिन में पुष्पा 2 ने इतिहास रच दिया है. पुष्पा 2 ने पहले दिन ही 175.1 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, पूरी दुनियाभर में पुष्पा 2 की कमाई की बात करें तो फिल्म ने लगभग 282.91 करोड़ की कमाई कर ली है. अल्लु अर्जुन के पुष्पा 2 का क्रेज लोगों में इतना था कि, इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई पार कर ली थी. ऐसे में फिल्म के पहले दिन ही सभी शो हाउस फुल रहे. इससे अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 देश की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म तो बन ही गई है. साथ ही शाहरुख की फिल्म जवान को भी पीछे छोड़ते हुए अल्लू अर्जुन अब भारतीय सिनेमा के किंग बन गए हैं.
'पुष्पा 2' ने तोड़े ये रिकॉर्ड्स
4+