टीएनपीडेस्क(TNPDESK): बिहार में रामनवमी के जुलूस के दौरान शुरू हुआ बवाल अब तक शांत नहीं हुआ है.सासाराम में चार अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश जारी हुआ है तो नालंदा में दूसरे दिन भी पत्थरबाजी और गोलीबारी जारी है.पुलिस इलाके में कैम्प कर स्तिथि को सामान्य करने में लगी है.लेकिन उपद्रवी पुलिस पर हावी दिख रहे है.फिलहाल नालंदा में दोबारा से गोलीबारी की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए है.एक युवक को गोली लगने की भी सूचना है.
जमकर हुई पत्थर बाजी और गोलीबारी
बता दे कि नालंदा में शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी.इस दौरान दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई,गोली भी चली. इस गोलीबारी में एक बच्चा घायल हुआ था.देर शाम अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर स्तिथि को सामान्य किया गया था.लेकिन फिर आज दोबारा से नालन्दा खासगंज मोहल्ले में रोड़ेबाजी के गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में एक युवक घायल हुआ है.जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.साथ ही जिले के DM और SP कैम्प कर पूरे घटनाक्रम का मोनेटरिंग कर रहे है.
पूरे इलाके में 144 लागू
वहीं सासाराम में हुई हिंसा के बाद भी पूरे सासाराम में 144 लागू कर दिया गया है.इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.खुद DM और SP गश्ती कर लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील कर रहे है.साथ ही किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने के बात कर रहे है.हिंसा के बाद दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल के साथ कोचिंग संस्थान को चार अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.
4+