पटना (PATNA) : काँग्रेस पार्टी कार्यालय में विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई. इस बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए. वहीं इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब विधायक दल के नेता शकील अहमद खान होंगे. इस बैठक में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास और विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर आए शक्ति सिंह गोहिल मौजूद थे. इस बैठक में सीएलपी लीडरशिप को लेकर पार्टी हाईकमान का एक निर्णय आया, जिस लिफ़ाफ़े को बैठक में ही खोला गया. जिसमे कहा गया था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने हमारे इंचार्ज के रिकमेंडेशन को अप्रूव करते हुए शकील अहमद खान को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया है, सभी विधायकों ने समर्थन किया है सर्वसम्मति से उनका चयन हुआ है.
बैठक में इन चार बातों पर हुई चर्चा
इसके अलावा बैठक में 4 और प्रस्ताव भी पास किए गए. पहले प्रस्ताव में पूर्व विधायक दल के नेता अजीत शर्मा जी के कार्यों की सराहना कि गई, दूसरे प्रस्ताव में कर्नाटक जीत को लेकर प्रशन्नता व्यक्त की गई. तीसरे प्रस्ताव में बिहार में जनहित के मुद्दे को और मजबूती से उठाने और विधायकों के क्षेत्र की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जी के ध्यान में लाना की बात कही गई. और एक विशेष शोक प्रस्ताव लाया गया जिसमे उड़ीसा में रेल हादसा हुआ है उसमे मृतकों के आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का शोक धारण किया गया.
4+