रांची(RANCHI): एयरटेल ने आज से झारखंड के दो शहरों में 5जी प्लस सेवा की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने इसकी शुरुआत रांची और जमशेदपुर से की है. 5जी की सुविधाओं से लैस मोबाइलधारी कस्टमर बगैर किसी अतिरिक्त राशि का भुगतान किये इसका आनन्द ले सकते हैं.
इस बीच Jio की तरफ से भी रांची में 5जी सेवा शुरुआत करने की तैयारी कर ली गयी है, जल्द ही कंपनी के तरफ से 5जी की शुरुआत की जा सकती है.
गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड जैसी गतिविधियों में मिलेगा सुपरफास्ट एक्सेस
5जी पल्स की शुरुआत करते हुए एयरटेल के अधिकारियों ने दावा किया है कि 4जी की तुलना में 5जी 30 गुणा की स्पीड प्रदान करेगा. 5जी पल्स का लांचिंग करते हुए झारखंड, बिहार और ओडिशा के सीइओ अनुपम अरोरा ने कहा, “5जी प्लस का लांच करते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं”. हमारी कोशिश जल्द से जल्द पूरे शहर में इस सुविधा का विस्तार करने की है. अब हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस मिल सकेगा.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+