AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. दरअसल एम्स ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली है. यह वैकेंसी देश के 15 AIIMS संस्थानों में होगी. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने के अंतिम तारीख 21 अगस्त तक है. अगर फॉर्म फिल करने में कोई गलती हो जाती है तो आप 22 से 24 अगस्त तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट rrp.aiimsexams.ac.i पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एम्स में नौकरी पाने की ज़रूरी योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से नर्सिंग कोर्स में बीएससी का होना जरूरी है.या फिर जनरल नर्सिंग मिडवाइसरी में डिप्लोमा के साथ 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
किस आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वही एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्री और मेंस परीक्षा के तहत होगा.
4+