देवघर (DEOGHAR) : झारखंड का एकमात्र एम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. एम्स प्रशासनिक भवन में आज गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में भाग लेने सांसद सुखदेव भगत देवघर पहुँच चुके हैं. सुखदेव भगत एम्स गवर्निंग बॉडी के स्थाई सदस्य है. देवघर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान इन्होंने बताया कि देवघर एम्स विस्थापितों के साथ नाइंसाफी कर रही है. इसे प्रमुखता से आज बैठक में रखी जायेगी.
सुखदेव भगत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में भी देंगे. इन्होंने कहा कि भविष्य में कही भी भूमिअधिग्रहण करने में परेशानी न हो इसलिए इस मुद्दा को बैठक में रखा जाएगा. इसके अलावा ओपीडी की सेवा यहां के एम्स में बहाल है लेकिन ट्रॉमा नही शुरू होने से आज भी बड़ी संख्या में लोग बंगाल या अन्य राज्यो का रुख करते है जो बहुत दुःखद है. सुखदेव भगत में कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, अनुसंधान औऱ रोगी की देखभाल की क्या क्या सुविधाएं दी जा रही हैं उसे भी बैठक में रखी जायेगी. एम्स में बेहतर इलाज और सुविधाएं कैसे बेहतर हो इस मुद्दा को भी रखी जायेगी.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+