टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के लिए जान देने का जज्बा यूं तो हर भारतीय में है परंतु सेना में जाकर देश की सेवा करने का एक अलग ही जुनून है. देश को सर्वाधिक अफसर देने वाले राज्य बिहार में अग्नि वीरों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. युवाओं में सेना में जाने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा. मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में सोमवार को चार हजार युवा जुटेंगे और सेना में जाने के मौके के लिए अपना पसीना बहायेंगे. मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में रविवार से ही अग्निवीर ट्रेड्समैन की बहाली प्रक्रिया शुरू है. सोमवार को दूसरे दिन गया, रोहतास और कैमूर के करीब चार हजार युवा चक्कर मैदान के ट्रैक पर अपनी किस्मत अजमाएंगे. अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क/एसकेटी और जीडी श्रेणी की बहाली प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी में बहाली प्रक्रिया रविवार को हुयी.
मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान पहले दिन जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, नालंदा, नवादा ,अरवल, औरंगाबाद, शेखपुरा व शेखपुरा के लगभग 3100 युवा चक्कर मैदान में उपस्थित हुए . यहां रफ हाइट और एडमिट कार्ड जांच के बाद 2150 युवकों को ग्राउंड में प्रवेश कराया गया. प्रारंभ में शारीरिक दक्षता की जांच प्रक्रिया 200 का बैच बनाकर ट्रैक पर की गयी. इसमें से 500 युवा ड्क्यूमेंटेशन के लिए चयनित किये गये.
17 फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ाए युवा
डक्यूमेंटेशन जांच प्रक्रिया के दौरान सैन्य अधिकारियों ने 17 युवकों को फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ा. उसकी तत्काल उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया। बता दें मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में रविवार से अग्निवीर ट्रेड्समैन की बहाली प्रक्रिया शुरू है. सोमवार को दूसरे दिन गया, रोहतास और कैमूर के करीब चार हजार युवा चक्कर मैदान के ट्रैक पर अपना पसीना बहायेंगे. वहीं 17 नवंबर से मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए जोश के साथ हिस्सा ले रहे है. युवाओं का कहना है कि हम लोग अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे. बॉर्डर उन्हें बुला रहा है. इन अग्नि वीरों का उत्साह देखने योग्य है.
अग्निवीर बहाली में आये युवकों से मोबाइल छिनतई करते दो धराये
इस दौरान कुछ आपराधिक तत्व के लोग भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हुए पकड़े गए. अग्नि वीर बहाली के दौरान भाग लेने आए युवकों से मोबाइल छिनतई की घटना भी सामने आई , जिसे पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि जहानाबाद से आए युवकों से चक्कर मैदान रोड में मोबाइल छिनतई करते हुए युवकों ने दो बदमाशों को दबोच लिया और पिटाई कर दी. सूचना देने पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने युवक को कब्जे में ले लिया. फिलहाल दोनों से थाने पर पूछताछ की जा रही है. दोनों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
4+