टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्विटर के बाद अब मेटा ने भी ब्लू बैज यानी कि ब्लू टिक के लिए चार्ज करने का फैसला किया है. मेटा ने “मेटा वेरिफाइड” लॉन्च करने की पुष्टि की है. मेटा वेरिफाइड हूबहू ट्विटर ब्लू के जैसे ही सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ आएगा. लेकिन मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वेरिफाइड हो सकते हैं. यदि प्रोफ़ाइल वेरिफाइड है, तो यूजर्स को उनके नाम के आगे एक ब्लू टिक मिलेगा, जो वर्षों से एक स्टेटस सिंबल बन गया है.
मिलेगी अतिरिक्त सिक्युरिटी फीचर
इसके साथ ही फिशिंग अकाउंट से लड़ने में मदद करने के लिए सब्स्क्रिप्शन एक अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा भी प्रदान करेगी. वर्तमान में मेटा वेरिफाइड की टेस्टिंग ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में $11.99 (लगभग 990 रुपये) प्रति माह वेब पर या $14.99 (लगभग 1,240 रुपये) प्रति माह iPhones पर किया जा रहा है.
भारत में मेटा वेरिफाइड की कीमत दर्शकों के व्यापक समूह को अपील करने के लिए समायोजित की जाएगी. अगर कंपनी 1,200 रुपये को बरकरार रखती है, तो यह सब्सक्रिप्शन ट्विटर ब्लू (900 रुपये) और यहां तक कि नेटफ्लिक्स के प्रीमियम प्लान (649 रुपये) से भी महंगा होगा.
मेटा वेरिफाइड के लिए देना होगा गवर्नमेंट आईडी
एक ब्लॉग पोस्ट में, मेटा ने बताया कि यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफाई करने के लिए एक सरकारी आईडी प्रदान करने की आवश्यकता होगी. मेटा वेरिफाइड की सुविधाओं में एक सत्यापित बैज, अधिक सुरक्षा, बेहतर ग्राहक सेवा, बढ़ी हुई दृश्यता और पहुंच, और विशेष सुविधाएं (स्टोरीज पर स्टिकर) शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने ट्विटर ब्लू की शुरुआत की है, जिसमें ब्लू टिक लेने के लिए यूजर्स को प्रति माह 900 रुपये चुकाने पड़ते हैं.
4+