टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- देश में ट्रेन दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. ओड़िसा के बालासोर में हुए रेल हादसे तो देश ही नहीं दुनिया को झकझोकर रख दिया. वही, बुधवार बिहार के बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरियों से उतर गई. वही, गुरुवार को हजारीबाग रोड स्टेशन में चावल से लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. हालांकि, भगवान का शुक्र रहा कि कोई भी जानमाल की क्षति नहीं हुई.
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर हादसा
दरअसल, गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब एक मालगाड़ी हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंची थी, तब ही एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी स्टेशन के रैक पाइंट पर अनाज उतार कर गुड्स शेड के ट्रेक पर कुछ आगे बढ़ी. इस दौरान 34वां बोगी संख्या 33120934412 का पहिया बेपटरी हो गया . इसके बाद इस दुर्घटना की तुरंत सूचना गोमो कैरेज विभाग को दी गई. रात में ही गोमो स्टेशन से आपातकालीन गाड़ी से दर्जनों कर्मियों का दल हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचा और राहत के काम में जुट गया. जो शुक्रवार की सुबह नौ बजे काम चलता रहा. स्थिति सामान्य होने में तकरीबन 12 घंटे का वक्त लग गया .
20 डिब्बों को काटकर किया गया अलग
बताया जा रहा है कि 56 डिब्बा चावल से लदी मालगाड़ी हजारीबाग रोड स्टेशन पर पहुंची थी. चावल को अनलोड करने के बाद मालगाड़ी चली ही थी कि एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया . जिसके बाद यह हादसा हुआ. मालगाड़ी के 20 डिब्बों को काटकर अलग किया गया, फिर राहत का काम चालू किया गया . मालगाड़ी के बेपटरी की खबर लगते हुए आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई.
4+