सारण (SARAN): बड़ी खबर सारण जिले से आ रही है. छपरा में जहरीली से मौत का आंकड़ा अभी थमा भी नहीं है. अभी सभी दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है. इसी बीच यहां जदयू के राज्य परिसद सदस्य कामेश्वर सिंह के घर में भारी मात्रा में शराब मिली है. मिली जानकारी के अनुसार 60 पीस फ़्रूटी, 3 बॉटल व्हिस्की, 2 लिटर स्प्रिट उनके घर से मिले हैं. इसमें एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम पूजा देवी है. वहीं बताया जा रहा है कि जदयू नेता कामेश्वर सिंह अपने घर में नहीं रहते हैं. उनके घर में किरायदार रहते हैं. उसके पास से ही यह शराब मिली है. यह मामला छपरा के मढ़ौरा का है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं जहरीली शराब से हुई मौत का जांच करने मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC ) की टीम छपरा पहुंची है. इसको लेकर आज NRCH की 10 सदस्य टीम पटना पहुंची है. पटना एयरपोर्ट से NHRC की टीम छपरा के लिए रवाना हो गई. जहरीली शराब हुई मौत के बाद नीतीश सरकार को हाल ही में NHRC ने नोटिस जारी किया था. NHRC की टीम बिहार के अन्य जिलों में जाकर जांच करेगी. इसके तहत आयोग यह जानेगी कि जो पीड़ित हैं उनका इलाज कहाँ हो रहा है. उन्हें किस तरह की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. इसके बाद एनएचआरसी टीम आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसी बीच अब जदयू के राज्य परिसद सदस्य कामेश्वर सिंह के घर से जब भारी मात्रा में शराब मिली है तो अब देखने वाली बात होगी की अब इस पर क्या कार्रवाई होगी.
4+