रांची(RANCHI): WOMENS ASIAN CHAMPIONS TROPHY में भारतीय टीम ने अपना दम खम दिखाया है.जिस तरह की लय और ताकत का प्रदर्शन मरंड गोमके जयपाल सिंह मुंडा मैदान में भारतीय हॉकी टीम की बेटियों ने दिखाया है.उसकी चर्चा अभी शांत नहीं हुई है,हर ओर तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे है. लेकिन भारतीय टीम अब ओलंपिक की तैयारी में लग गई है. भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सुनीता की नजर ओलंपिक में गोल्ड जीतने की है.एशिया में बादशाहत कायम करने के बाद से ही इसकी तैयारी में टीम की सभी खिलाड़ी लग गई है. एशियन चैम्पfयन बनने के बाद पहली बार सविता पुनिया पत्रकारों के सामने आई. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी नजर मिशन ओलिंपिक पर है.
सुनीता ने झारखंड में खेले गए WOMENS ASIAN CHAMPIONS TROPHY 2023 के बारे में कहा कि झारखंड में जिस तरह से खेल का हमने प्रदर्शन दिखाया.उससे सभी लोग उत्साहित है खास कर झारखंड में जिस तरह से दर्शकों का हुजूम दिखा इससे भी हमें हिम्मत मिली.उन्होंने कहा कि एक चुनौती भी थी की अपने होम ग्राउन्ड में खेल रहे है तो कितना बेहतर हो उतना अच्छा करना है. ऐसा ना हो की दर्शक निराश होकर वापस लौटे.हम रांची में खेल रहे थे तो यह भी एक अच्छी बात थी की यही पर ओलंपिक क्वालफाइ मैच होना है तो यह टीम के लिए काफी अच्छा था.
The News Post ने महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया से पूछा की आपने एशियन चैम्पियन में बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया और गोल्ड भारत के नाम कर दिया. लेकिन एक बड़ा मैच अभी होना है ओलंपिक क्वालफाइ इसकी क्या कुछ तैयारी की जा रही है. इस पर कप्तान ने बताया कि एशियन गेम में हमने अच्छा किया है. अब ओलंपिक क्वालिफाइ पर पूरा फोकस है.एशियन गेम में हमने कुछ गलती भी की है उस गलती को भी ठीक करना है. और क्वालिफाइ के लिए हमारे पास समय है इसके लिए पूरी तरह टीम तैयार होकर मैदान में उतरेगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी टीम पिछले दो साल में काफी बेहतर किया है. हम पूरी ताकत के साथ मैदान में दम दिखाएंगे.क्वालिफाइ मैच के बाद हम ओलंपिक में भी बेहतर खेल दिखाएंगे और एक मजबूत टीम होने का खिताब फिर से कायम करेंगे.हमारे सभी साथी किसी भी परिस्थिति में बेहतर खेल खेलते है.
4+