रांची(RANCHI): ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन के जमानत के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे जेल में डाला गया, कई तरीके से सोरेन परिवार फर लांछन लगे. मेरी कीमती वक्त को भी इन लोगों ने बर्बाद किया. उन्होंने कहा कि मेरी कीमती वक्त जाया नहीं करते तो आज के दिन में अनगिनत समस्याओं का समाधान हो गया होता. उन्होंने कहा कि न्यायालय सर्वोपरि है. इस लोकतंत्र के लिए वह स्तंभ है जहां मैं समझता हूं कि अंधकार नहीं हैं.
आवाज बंद करने की कोशिश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ समूह ऐसे भी हैं जो न्यायालय के वक्त को बर्बाद करते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक या सामाजिक रूप में समाज के कई आदिवासी दलित पिछड़ों का आवाज बनने का काम कर रहे उन लोगों की आवाज बंद करने का प्रयास अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर किया जा रहा हैं. यह सब बातें आज सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से साबित हो गई हैं.
कौन लौटाएगा पांच महीने
वहीं अपने पति हेमंत सोरेन का साथ दे रहीं कल्पना सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से ईडी की याचिका खारिज मामले पर कहा कि सत्य की जीत हुई है. साथ ही उन्होंने सवाली लहजे में कहा कि कौन देगा हेमन्त जी के 5 महीने.
4+