टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-राजस्थान, मध्यप्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ में शानार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी का जोश और हौसला बढ़ा है. लाजमी है कि बढ़ेगा भी, क्योंकि अब तैयारी फिर केन्द्र की सत्ता को बरकरार रखने की है. इस विजय के बाद पीएम मोदी भी गदगद दिखे और सभी को अपना आभार जताया. इसके साथ ही इंडिया , जिसे वे घमंडिया गठबंधन बोलते हैं. उसके खिलाफ भी खूब बाते बोली. इस जीत के बाद भगवा पार्टी का पलड़ा भारी है और ये साबित करती है कि आम आवाम अभी भी इससे जुड़ा हुआ है और पीएम मोदी को पसंद करता है. इन तीनों विधानसभा चुनाव में बीजेपी बगौर मुख्यमंत्री चेहरा के लड़ी थी औऱ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम को आगे रखकर वोट मांगी थी. हालांकि, उनकी ये सोच और रणनीति औऱ पीएम मोदी की लोकप्रियता का असर दिखा.
अगले साल लोकसभा चुनाव
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जिसमे ये कहना मुश्किल था कि कांग्रेस जीतेगी या फिर बीजेपी. मुकाबला काफी कठीन आंका जा रहा था. जानकार तक इस बात की गारंटी नही दे रहे थे कि भाजपा सत्ता में आ ही जाएगी. चर्चाओं के बाजार में बीजेपी की जीत पर उतना एतबार नहीं जताया. एग्जिट पोल भी भरोसमंद साबित नहीं हुआ और न ही टीवी में बहसबाजियों से संमा बांधने वाले धुरंधर भी फेल दिखे. जनता जनार्दन ने अपना फैसला सुना दिया और लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे इस विधानसभा चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी कर दिया. माना जाए तो ये जीत पार्टी को एक नई ऊर्जा औऱ ताकत देगी. पिछले चुनाव को देखे तो भाजपा में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने के बाद सवाल खड़ा किए जा रहे थे. क्योंकि दक्षिण का दरवाजा एकबार फिर भजापा के लिए बंद हो गया . साउथ में बीजेपी की पकड़ नहीं है, यहां उसके मुकाबले कांग्रेस का आधार है.
12 राज्यों में बीजेपी की सरकार
तीन राज्य में भगवा लहराने के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वरदान की तरह तो दिख रहा है. इसके साथ ही देखे तो देश के बारह राज्यों में भाजपा की सरकार बन गयी है. अभी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, गोवा और अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी का शासन चल रहा है. वहीं, भाजपा महाराष्ट्र, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में गठबंधन के सहारे हैं. उधर विरोधी कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में खिसकने के बाद अब सिर्फ तीन ही जगह सरकार रह गयी है. जिसमे कर्नाटक, तेलंगाना औऱ हिमाचल प्रदेश रह गया है. तेलंगाना में कांग्रेस ने पहली बार सरकार बनायी, उसने सत्तारुढ़ बीआरएस को हराया.
इस चुनावी जीत के बाद ये साफ हो गया है कि हिन्दी पट्टी में भाजपा काफी मजबूत है और आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर रहेगी. पीएम मोदी भी तीन दिसंबर की शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना विजयी भाषण दिया. जिसमें में उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग कह रहे हैं कि इस हैट्रिक ने 2024 की जीत की गारंटी दी है’ अब देखना है कि सत्ता का सेमीफाइनल में बीजेपी तो जीत गयी और सत्ता के फाइनल में देश क्या जनादेश देता है.
4+