पटना(PATNA): बुधवार को बिहार की राजनीति में शिव सेना के युवा नेता प्रमुख आदित्य ठाकरे के आगमन को लेकर सरगर्मी दिखी. आदित्य ठाकरे के साथ राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, शिव सेना नेता अनिल देसाई भी मौजूद थे. मुम्बई से चार्टर फ्लाइट से आदित्य ठाकरे दोपहर 2:50 बजे पटना पहुंचे. वहां से सीधे आदित्य ठाकरे राबड़ी आवास पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव ने अंगवस्त्र से उनका स्वागत किया. आदित्य ने भी तेजस्वी यादव को शिवाजी की प्रतिमा भेंट की. राबड़ी आवास में करीब एक घंटे तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई. तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे तेजस्वी यादव के साथ सीएम आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंगवस्त्र देकर आदित्य ठाकरे का स्वागत किया.
महानगर पालिका चुनाव में तेजस्वी जाएंगे महाराष्ट्र
करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे सीएम आवास से बाहर निकले. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी एकता को मजबूत करना हम सभी का पहला लक्ष्य है. वहीं हम सभी की कोशिश है कि विपक्षी ताकत मजबूत हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हम सभी की बात हुई है. महाराष्ट्र में महानगर पालिका के चुनाव में भी हम सभी वहां जाएंगे. आदित्य ठाकरे से हमारी हमेशा मुलाकात और बात होती रहती है. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि उन्होंने युवाओं के लिए क्या किया है? बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिवसेना को तोड़ने का काम किया है. उसके बारे में सभी लोगों को पता है. बीजेपी हमेशा जोड़ तोड़ की राजनीति करती है.
“बिहारियों पर हमला करने वाले आज बीजेपी के साथ हैं”
आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि हम सभी युवा नेता मजबूती के साथ बैठकर विपक्षी एकता को मजबूत कर रहे हैं. वहीं शिवसेना हमेशा युवाओं के लिए लड़ने का काम करती है. बीजेपी हमेशा जोड़-तोड़ की राजनीति करती रही है. तेजस्वी यादव जल्द ही महाराष्ट्र आएंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि युवाओ के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. राज ठाकरे के द्वारा बिहारियों पर हमला करने के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि बिहारियों पर हमला करने वाले आज बीजेपी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बिहारियों को काफी सम्मान दिया जाता रहा है. कोविड काल के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं कर सके थे. सभी युवा को चुनाव से अलग भी बात करनी चाहिए. हम दोनों परिवार के बीच कभी भी कटुता नहीं रही है.
4+