टीएनपी डेस्क (TNP DESK): एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बता दें इस भर्ती अभियान के तहत कुल 490 पदों को भरा जाएगा. ये भारती जूनियर एग्जिक्यूटव के पदों के लिए निकाली गई है. गेट 2024 स्कोर के आधार पर की भर्ती की जाएगी . हालाँकि गेट 2024 का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है इसलिए AAI ने अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है. बता दें आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 1 मई 2024 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डीटेल(Vacancy Detail)
जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के 3 पद
जूनियर एग्जिक्यूटिव (सिविल) के 90 पद
जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्टिकल) के 106 पद
जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 278 पद
जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के 13 पद
आयु सीमा(Age limit)
एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार करेगा, जिन्होंने संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री या एमसीए के साथ गेट 2024 परीक्षा में भाग लिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग को पांच साल की छूट है.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
इस भर्ती अभियान के तहत जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और जिन उम्मीदवारों ने एएआई से एक साल का अपरेंटिस ट्रेनिंग पूरा किया है, उन्हें आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
4+