टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस के वीडियो वायरल हो रहे है.इस दौरान एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे डांस फ्लोर पर एक महिला मजे से डांस कर रही है,लेकिन उसका मजा एक युवक ने किरकिरा कर दिया. हुआ यूं कि महिला डांस करने में लगी हुई थी तभी उसके साथ एक युवक ने ऐसी हरकत कर दी कि सभी लोगों का खून खौल गया.
युवक ने कर दी गंदी हरकत
यह वीडियो एक फंक्शन का बताया जा रहा है. जहां एक महिला डांस फ्लोर पर मगर होकर नाच रही थी, तभी एक युवक नशे में चूर होकर उसके पास आया और उसको परेशान करने लगा.उसे यह अंदाज़ा नहीं हो रहा था कि वह जो हरकत कर रहा है वह कितनी गंदी है.जिस तरीके से वह महिला के साथ कर रहा है. महिला शर्मिंदगी महसुस कर रही है.वही एक छोटा सा बच्चा खड़ा है, जो शायद उसका बेटा हो सकता है वह उसको दूर ले जाने की कोशिश कर रहा है.लेकिन फिर भी उसको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
नशे में चूर था युवक
बच्चा बार-बार युवक वोको पीछे खींचकर महिला से दूर ले जाने की कोशिश करता है, लेकिन वह व्यक्ति नशे में इतना धुत है कि किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है. जब महिला किसी तरह उसकी पकड़ से निकलकर दूर हटती है, तब भी वह चैन से नहीं बैठता. वह फिर से उसकी तरफ बढ़ने लगता है, जैसे उसे नाचने के लिए मजबूर करना उसका हक हो.
वीडियो देखकर हैरान हो गए लोग
माहौल ऐसा बन जाता है कि आस-पास मौजूद लोग भी समझ नहीं पाते कि इस व्यक्ति को कैसे संभाला जाए. किसी के चेहरे पर हंसी नहीं है, बल्कि सभी की नजरें इस डर में टिकी है कि कहीं वह आदमी कोई और हद न पार कर दे. ऐसे मामले नए नहीं हैं. कई बार नशा इंसान को इस हद तक ले जाता है कि वह खुद को भी नहीं पहचान पाता और अपने ही परिवार को शर्मिंदा कर देता है.
काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लोग काफी ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट भी कर रहे है.वही वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लोग काफी ज्यादा नाराज दिख रहे है.लोगों का कहना है कि ये युवक काफी ज्यादा नशे में चूर है ऐसे में इसकी हरकत काफी ज्यादा शर्मिंदगी भरी है.
4+