पटना(PATNA): पटना के राजा घाट पर गंगा नदी में तैरता हुआ एक पत्थर मिला है. कहा जा रहा है कि ये पत्थर राम सेतु शीला का है. जैसे ही इस पत्थर की जानकारी लोगों को मिली गंगा घाट पर इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ गई. कुछ लोगों ने पानी में तैरकर पत्थर को बाहर निकाला तो देखा कि पत्थर पर राम लिखा हुआ है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पत्थर को राजा घाट के पास ही एक मंदिर के प्रांगण में रख दिया. और फिर पत्थर की पूजा पाठ करने लगे.
चर्चा का विषय बना राम नाम का पत्थर
वहीं अब लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. इस मामले में लोगों का कहना है कि इस पत्थर राम लिखा है. वह इसका दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रहे हैं. वहीं लोगों का कहना था कि राजा घाट का नाम बदलकर राम घाट होना चाहिए. रामायण में पानी में तैरते पत्थर की बात सभी ने सुनी है, लेकिन अब पटना के राजा घाट पर राम नाम का पत्थर मिलना फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है.
4+