चलती ट्रेन में शर्मनाक कांड! Rapid Rail में कपल ने कर दी बेशर्मी की सारी हदें पार, CCTV में कैद हुई पूरी घटना


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): OYO, होटल रूम, मॉल, मंदिर और अब तो लोगों ने ट्रेन तक को नहीं छोड़ा है. इन दिनों कई सार्वजनिक स्थानों पर बेशर्मी की सारी हदें पार की जा रही हैं. ऐसे में ताज़ा मामला दिल्ली का है जहां दिल्ली–गाजियाबाद रूट पर संचालित नमो भारत (रैपिड रेल) ट्रेन से एक शर्मनाक घटना सामने आई है.
दरअसल मोदीनगर इलाके में ट्रेन के भीतर एक युवक और युवती के आपत्तिजनक व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल होने के बाद सार्वजनिक परिवहन की गरिमा और नियमों पर बहस छिड़ गई है. वीडियो में युवक और युवती अश्लील हरकतों को करते हुए नज़र आ रहे हैं.
CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
बताया जा रहा है कि यह मामला मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन के पास का है. ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की हरकतें कैद हो गईं. फुटेज में दिखता है कि युवक और युवती सीट पर बैठे हुए थे. उस समय कोच में भीड़ कम थी और आसपास अन्य यात्री मौजूद नहीं थे. इसी दौरान दोनों ने सार्वजनिक स्थान की मर्यादा को नजरअंदाज करते हुए अनुचित व्यवहार किया और शारीरिक संबंध बनाने लगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों में नाराजगी
इसके बाद घटना के चार छोटे वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए. वहीं यूजर्स ने इस तरह के आचरण की कड़ी निंदा की और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कई लोगों ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन केवल सफर का जरिया नहीं होता, बल्कि यह साझा सामाजिक जगह है, जहां सभी को शालीनता और अनुशासन का पालन करना चाहिए.
NCRTC ने जांच शुरू की
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने जांच के आदेश दिए हैं. निगम के प्रवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है. दोषियों की पहचान कर नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि वीडियो पिछले महीने का है, जिसे हाल में किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया. यह भी जांच की जा रही है कि आखिर फुटेज बाहर कैसे पहुंची.
कर्मचारी पर कार्रवाई, जागरूकता की तैयारी
साथ ही इस प्रकरण में लापरवाही सामने आने पर एक कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है. NCRTC ने आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है. इसके अलावा यात्रियों से अपील की गई है कि नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेन सेवाओं में किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
4+