Tnp Desk:- भारतीय टीम का विजयी अभियान धर्मशाला में भी नहीं थमा . पांचवें टेस्ट में मेजबान ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी और सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया.
218 रनों पर सिमटी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम पहली पारी 218 रन में सिमट गई, जबकि दूसरी पारी में भी 195 रन ही बना सकी. जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में ही 477 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
इंग्लिश टीम फिरकी गेंदबाज अश्विन की गेंद को पढ़ नहीं पा रहे थे, जो रुट को छोड़ दिया जाए तो दूसरी पारी में उनके सिवा किसी भी बल्लेबाज ने पिच पर खेलने की हिम्मत नहीं दिखायी. जो रुट 84 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी विकेट के तौर पर आउट होते ही, इंग्लैंड की टीम 64 रन और पारी से शर्मनाक शिकस्त झेली.
फिरकी में उलझे अंग्रेज
इससे पहले धर्मशाला में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, उनके बल्लेबाज कुलदीप यादव और अश्विन की घूमती गेंदों के सामने हथियार डाल दिया. ओपनर जेक काउले के 79 रनों को छोड़ दिया जाए, तो किसी भी बल्लेबाज ने पिच पर जमकर खेलने की जहमत नहीं दिखाई. नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 218 रन पर ही सिमट गई. कुलदीप ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट लिए .
भारत ने 4-1 से जीती सीरीज
इधर, 218 रन के जवाब में भारतीय टीम ने दमदार बैटिंग की. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सेंचुरी ठोका . रोहित ने 103 और गिल ने 110 रन बनाए, इनकी मदद से भारत ने 477 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर 259 रन की बढ़त पहली पारी में बनाई. इधर इंग्लिश टीम भारत के बढ़त को भी पार नहीं कर सकी और पूरी टीम दूसरी पारी में 195 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से बढ़त बना ली.
4+