टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-सनातन धर्म को मिटाने और डेंगु, मलेरिया से तुलाना करने वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रही हैं.बल्कि वक्त के साथ इसकी आग की लपटे भी तेजी से फैलते ही जा रही है. पहले उदयनिधि स्टालिन के विवादित बोल ने हंगामा मचाया. अब उन्हीं की पार्टी डीएमके के नेता ए.रजा भी सनातन धर्म के खिलाफ खड़े हैं. उनका कहना है कि हिंदु धर्म सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है.पहले सनातन धर्म को ए. रजा ने कुष्ठ और एड्स जैसा बताकर हहाकार मचा दिया था
हिंदु धर्म से दुनिया को खतरा
एक टीवी डिबेट में डीएमके नेता ने सनातन धर्म पर बेहद ही तीखे हमले किया, उनका दावा है कि जाति के नाम की वैश्विक बीमारी जो दुनिया में फैली है. उसकी जड़ औऱ वजह भारत ही है. इसके चलते ही जाति और अमिरी-गरीबी के नाम पर बांटा गया है. उनका मत था कि जाति को समाजिक भेदभाव के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. राजा हिंदु धर्म मानने वालों के खिलाफ बोलने से इतने भर से ही नहीं रुके, बल्कि कहा कि दुनिया में जहां-जहां भी भारतीय बसे हुए हैं, वे भी हिंदु धर्म के ही प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं.
भाजपा का करारा जवाब
हिंदु धर्म पर दिए बयान का भाजपा ने जोरदार तरीके से विरोध किया है, राजा के बयान पर तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नमलई ने कड़ी आलोचन की . उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में जाति के आधर पर विभाजन औऱ नफरत फैलाने की वजह डीएमके पार्टी है. राजा इसे सनातन धर्म की देन बता रहे हैं, जो बिल्कुल निराधार और बेतुका है.
सनातन पर कैसे शुरु हुआ विवाद
सनातन धर्म को मिटाने वाले बयान का विवाद गहरता ही जा रहा है. शुरुआत में उद्यनिधि स्टालिन ने सनातन को डेंगु, मलेरिया की तरह खत्म करने की बात बोलकर देशभर में हंगामा औऱ बवाल मचा दिया. हालांकि, अपनी बात से स्टालिन आज भी पीछे नहीं हटे हैं. भाजपा ने तो उद्यनिधि के बयान को इंडिया गंधबंधन से जोड़ दिया. जिसके बात फजीहत होता देख कांग्रेस पार्टी ने इससे पल्ला झाड़ा लिया औऱ दूरी बना ली. हालांकि, इस बयान के बाद लगा कि विवाद थमेगा, इस बीच डीएमके के ही नेता ए. राजा ने इसमे आग में घी डालकर और लहका दिया . उन्होंने तो स्टालिन के सानतन पर दिए बयान को बेहद ही मामूली बताया. वे इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए सनातन धर्म की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग से कर डाली. अब एकबार फिर उनका विवादिद बोल सामने आए, जिसमे पूरी दुनिया से हिंदु धर्म को मिटाने की बात कह डाली.
4+