अरगोड़ा के आनंदपुरी के पास रहने वाली युवती ने की आत्महत्या, पिता ने आठ लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी


रांची (RANCHI) : बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है, जहां अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी के पास रहने वाली एक युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. इलाके में आत्महत्या की खबर आग की तरह फैल गई. घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल है. वहीं मामले को लेकर युवती के पिता ने आठ लोगों के विरुद्ध मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
4+