ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर आज क्या होने वाला है, जानिए


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वजह यह है कि ज्ञानवापी मस्जिद के संबंध में जिला न्यायालय के द्वारा आज एक फैसला आना है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में आज इस बात पर फैसला आएगा कि 5 महिलाओं के द्वारा दायर याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं. इसको लेकर वाराणसी में पूरी चर्चा है. हिंदू पक्ष का मानना है कि जिस प्रकार से कथित रूप से विवादित परिसर में शिवलिंग मिले हैं. उसके आधार पर यह स्पष्ट होता है कि यहां पर भगवान शिव का मंदिर था. वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि 1981 में बने कानून के हिसाब से यह मामला सुनवाई योग्य नहीं है.
4+